कपिल शर्मा ने बेटे त्रिशान के बर्थडे पर दी ग्रैंड पार्टी

Arrow

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल में अपने बेटे त्रिशान के दूसरे बर्थडे की शानदार पार्टी दी थी. कपल ने सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज शेयर की हैं.

Arrow

कपिल के बेटे त्रिशान पूरे दो साल के हो गए हैं, जन्मदिन पर कपिल बेटे को चूमते हुए नजर आये.

कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ ने बेटे ने कलरफुल थीम पार्टी प्लान की थी.

Arrow

लेकिन इस पूरी पार्टी में सारा अट्रैक्शन कपिल शर्मा की बेटी अमायरा बनी रहीं, अमायरा की क्यूटनेस देख लोग दंग रह गए.

Arrow

तस्वीरें शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, हैप्पी बर्थडे त्रिहान, मेरी जिंदगी में सुनहरे रंग भरने के लिए शुक्रिया...इन दो अनमोल रत्नों के लिए गिन्नी आपका भी धन्यवाद. "

Arrow

कपिल शर्मा दो बच्चों के पिता हैं, लेकिन उनकी बेटी अमायरा सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस की वजह से छाई रहती हैं.

Arrow