बिग बॉस में अपने एक से एक शानदार लुक की वजह से टीना दत्ता को सोशल मीडिया पर फैशन आईकॉन का खिताब मिल चुका है.
लेकिन आज हम आपके लिए टीना दत्ता के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें तो लाई ही हैं साथ ही आपको आपकी इच्छा का पुराना वाला अवतार भी दिखाने जा रहे हैं.
8 साल पहले उतरन की वजह से टीना दत्ता रातों-रात टीवी इंडस्ट्री में सुपर डुपर हिट हुईं थी. इच्छा की सादगी फैंस को अपना कायल बना गई थी.
आज हमने सोचा क्यों ना आपको उस इच्छा की वही तस्वीरें दिखा दी जाए जिसमें टीना दत्ता का मैसिव ट्रांसफॉरमेशन लुक देखने को मिल रहा है.
टीना दत्ता की फेसबुक प्रोफाइल पर आप नजर डालेंगे तो आपको टीना दत्ता की कई पुरानी तस्वीरें देखने को मिलेंगी, जिसमें वह काफी सीधी-सादी टीवी की बहू वाले किरदार में नजर आएंगी.
बिग बॉस 16 में टीना दत्ता का फैशन ऑन प्वाइंट नजर आया था. उनके शानदार लुक्स यंग गर्ल्स के लिए गोल सेट करते दिखे थे.