टीवी की दुनिया में नागिन कही जाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज अपनी बुलंदियों पर हैं. बिग बॉस 15 का विनर होने के बाद उन्हें एकता कपूर की सीरीज नागिन 6 में लीड किरदार निभा रही हैं.
एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ नजदीकियों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. मगर क्या आपको मालूम है कि एक्ट्रेस अपने करियर के शुरुआत में भी सुर्खियों में थीं.
2017 में तेजस्वी प्रकाश अपने शो 'पहरेदार पिया की' के कारण शहर में चर्चा का विषय बन गईं.
शो के कंटेंट को लोगों की तरफ से काफी आलोचनाएं मिली क्योंकि तेजस्वी को युवा बाल कलाकार अफ़ान खान के साथ जोड़ा गया था.
तेजस्वी प्रकाश ने खुलासा किया इस कंट्रोवर्सी की वजह से उन्हें लाइमलाइट हासिल हुई थी.
तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे फैशन स्टेटमेंट दिए हैं, जिन्होंने फैंस को प्रभावित किया है.