बेहद खास है सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग आउटफिट्स

Arrow

शादी के लिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को सिलेक्ट किया था.

Arrow

अब मनीष मल्होत्रा ने शादी के बाद कपल की आउटफिट्स को लेकर कुछ डीटेल्स साझा की हैं. मनीष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस न्यूली वेड कपल को शुभकामनाएं दी हैं.

मनीष ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हमारी खूबसूरत मनीष मल्होत्रा ब्राइड कियारा एक कस्टम एब्रोयड्री और रोज कलर के मनीष मल्होत्रा लहंगे में दिख रही हैं.'

Arrow

उन्होंने बताया कि उनके लहंगे में रोमन वास्तुकला की जटिल कढ़ाई की गई है, जो न्यूलीवेड्स के लव से इन्सापर्यड है. इसे असली स्वारवोस्की क्रिस्टल को सजाया गया है.

Arrow

ज्वैलेरी को लेकर भी मनीष ने जानकारी साझा करते हुए लिखा कि कियारा ने मनीष मल्होत्रा की बेस्पोक डायमंड ज्वेलरी से अपने लुक को कम्पलीट किया था. ज्वैलेरी को दुर्लभ जाम्बियन पन्ना के साथ तैयार किए गए

Arrow

मनीष मल्होत्रा ने सिद्धार्थ की आउटफिट को लेकर भी अपडेट साझा की. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ ने अपनी लुक को रॉयल रखा और ट्रेडिशनल लुक से हटकर कुछ चुना. उनकी शेरवानी में सोने की तार की कढ़ाई थी.

Arrow