यूं ही नहीं हुस्न और टोंड फिगर की मालकिन हैं कियारा

Arrow

कियारा वेट ट्रेनिंग को खूब तवज्जो देती हैं, वेट ट्रेनिंग की मदद से वह वजन को मेंटेन रखती है, इससे शरीर में कार्ब्स और फैट को कम करने में मदद मिलती है और मसल्स भी टोंड रहती है.

Arrow

खुद को फिट रखने के लिए कियारा डांस का भी सहारा लेती हैं, वो सुबह शाम खूब डांस रिहर्सल करती हैं, इससे कैलोरी बर्न होता है और तनाव भी दूर होता है.

कियारा अपने मसल्स को मजबूत बनाने के लिए पुलअप एक्सरसाइज का सहारा लेती हैं इसकी मदद से मांसपेशियां मजबूत रहती है.

Arrow

कियारा रोज सुबह एक्सरसाइज करने के बाद नींबू पानी पीती है जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है.

Arrow

कियारा बाहर के खानों से दूरी बनाकर रखती हैं, वो घर का खाना खाना ही पसंद करती हैं. सीफूड में वह मछली प्रॉन्स खाना पसंद करती हैं.

Arrow

कियारा अपने डाइट को एकदम सिंपल और हेल्थी रखती हैं उन्हें ऑइली और स्पाइसी फूड पसंद नहीं है वह अपने खाने में सीजनल फ्रूट्स और वेजिटेबल ज्यादा शामिल करती हैं.

Arrow