कृष्णा कौल टीवी की सबसे जाने-माने चेहरों में से एक हैं. एक्टर ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें कुमकुम भाग्य से मिली है.
कृष्णा कौल ‘कुमकुम भाग्य’ में रणबीर का किरदार निभाते हैं. रणबीर के रूप में कृष्णा को काफी पसंद किया जाता है, खासकर प्राची उर्फ मुग्धा के साथ उनकी जोड़ी को.
रियल लाइफ में कृष्णा कौल कुंवारे हैं और 25 साल के हैं. वह यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं. हालांकि, वह दिल्ली में पले-बढ़े हैं.
कृष्णा कौल का यूं तो एक्टिंग की तरफ हमेशा से रूझान था, लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक्टर ने अपनी पढ़ाई मुकम्मल की.
कृष्णा कौल ने एमिटी यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन में बैचलर की डिग्री हासिल की है.
पढ़ाई पूरी होते ही कृष्णा ने इंडस्ट्री में कदम रखा और वेब शो ‘पंचबीट’ से डेब्यू किया. आल्ट बालाजी के इस शो में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था.