बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों को कास्टिंग काउच का सामना करना कोई नई बात नहीं है. टीवी और फिल्म एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी इससे अछूती नहीं रही हैं.
एक इंटरव्यू में खुद शमा ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की थी और कहा था कि काम के बदले यहां सेक्स मांगना जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने की हिम्मत किसी में नही होनी चाहिए.
शमा सिकंदर ने अपने एक बयान में कहा, "मैं इंडस्ट्री में नई थी तो कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने मुझे उनसे दोस्ती करने की इच्छा जताई.
शमा ने भी माना कि इन दिनों इंडस्ट्री में कई बदलाव हुए हैं और इस संबंध में स्थिति में सुधार हुआ है. आज की पीढ़ी प्रोफेशनल हो गई है. वे काम के बदले सेक्स नहीं चाहते
शमा ने कहा कि कास्टिंग काउच केवल टीवी या बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है, यह अन्य जगहों पर मौजूद है. शमा ने किसी का नाम लिए बिना इशारा किया कि उनके पास कुछ प्रतिष्ठित निर्माताओं से कई ऑफर हैं.
शमा को काम के बदले सेक्स के ऑफर बड़े निर्माताओं ने दिए थे. शमा ने 'ये मेरी लाइफ है' और 'बालवीर' जैसे शो में काम किया है. इसके अलावा वह नील नितिन मुकेश के बायपास रोड में नजर आई थीं.