कियारा और सिद्धार्थ के मुंबई रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सिड और कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों का मेला लग गया.
बता दें, सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के सेंट रेजिस होटल में रखा गया. कपल के रिसेप्शन में परिवार और दोस्तों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी देखे गए.
कियारा और सिड के रिसेप्शन में काजोल भी अपने पति अजय देवगन के साथ पहुंची थीं. इस दौरान काजोल का भी लुक देखने लायक था. काजोल कपल की शादी में व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं.
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कियारा ने पांच लेयर का हैवी ग्रीन कलर का नेकलेस पहना था. वहीं सिद्धार्थ कियारा के साथ मैचिंग आउटफिट में नजर आए.
सिद्धार्थ ने कियारा से मैचिंग करते हुए ब्लैक कलर का शिमरी कोट और पैंट पहना था. अपने लुक में सिड भी बहुत डैशिंग लग रहे थे.
कियारा और सिद्धार्थ ने स्टेज पर फैमिली और परिवारवालों के साथ भी पोज दिए. सिद्धार्थ और कियारा के फैन्स तस्वीरों पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.