'बिग बॉस 16' में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस श्रीजिता दे ने हाल ही में अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो कमाल की लग रही हैं.
श्रीजिता दे इन तस्वीरों काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने फ्लोरल थाई-हाई कट वाली स्कर्ट पहनी है, जिसे ब्रालेट के साथ कैरी किया हुआ है और ऊपर से श्रग डाला हुआ है.
श्रीजिता दे की रेड लिपस्टिक उन पर काफी फब रही है और उनके लुक को काफी बोल्ड भी बना रही है.
'बिग बॉस' के घर में सृजिता डे ने काफी धमाल मचाया था. यहां पर टीना दत्ता के साथ उनक लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
सृजिता डे ने तमाम टीवी शोज किए हैं. 'नजर' में उन्होंने दिलरुबा का किरदार निभाया था. 'कसौटी जिंदगी के' में वह गार्गी बजाज बनी थीं.
'लेडीज स्पेशल' में वह शिवांगी के रोल में दिखाई दी थीं.