हम आपको टीवी के क्यूट कपल रुबीना दिलेक और अभिनव शुक्ला की प्यारी सी लव स्टोरी बता रहे हैं.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी कपल के सबसे पॉपुलर कपल हैं, दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, बात तलाक तक पहुंच गई लेकिन आज भी दोनों एक साथ एक-दूसरे के लिए खड़े हैं.
रुबीना और अभिनव की लव स्टोरी बहुत खूबसूरत है, अभिनव ने रुबीना को पहली नजर में ही पसंद कर लिया था. लेकिन दोनों के बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई.
रुबीना और अभिनव आज से 14 साल पहले छोटी बहू के सेट पर मिले थे, लेकिन तब दोनों में न दोस्ती थी और न प्यार.
फिर 2015 में दोनों गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के लिए एक दोस्त के घर पर मिले. गणपति पूजा में रुबीना साड़ी पहनकर गई थीं बस अभिनव ने उनको साड़ी में देखा और अपना दिल दे बैठे थे.
अभिनव को रुबीना इंडियन कपड़ों में इतनी खूबसूरत लगीं कि उन्होंने रुबीना संग दोस्ती करने की ठान ली.