राखी सावंत के आरोपों पर तनु चंदेल का करारा जवाब

Arrow

राखी सांवत नेअपने पति के साथ हुए विवाद का जिम्मेदार आदिल दुर्रानी की कथित गर्लफ्रेंड तनु चंदेल को ठहराया है. जिसपर अब निवेदिता चंदेल उर्फ तनु भी खुलकर बोली हैं.

Arrow

तनु का असली नाम निवेदिता चंदेल है. जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तनु नाम का यूज करती हैं.

बहुत कम लोग जानते हैं कि तनु एक एक्ट्रेस और सिंगर के तौर पर काम करती हैं. वो नूरां सिस्टर्स के अलावा सिंगर दीप करण के साथ भी काम कर चुकी हैं.

Arrow

वहीं इन गानों में उनके डांस स्किल्स की भी काफी तारीफ हुई है. इसके अलावा वो फिल्म ‘लव के फंडे’ में भी अहम किरदार में दिखाई दी थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी लेकिन तनु के काम की तारीफ हुई थी.

Arrow

वहीं बात करें राखी सांवत के आरोपों की तो उसपर तनु चंदेल ने हाल ही में जवाब देते हुए कहा कि, ‘किसी के कुछ बोलने से वो चीज सच नहीं हो जाती.

Arrow

तनु ने आगे कहा कि, ‘मेरी राखी से एक या दो बार बात हुई. मैंने उनसे बहुत आराम और प्यार से बात की. उनके और आदिल के बीच जो भी चल रहा है वो उन दोनों को सॉल्व करना चाहिए.

Arrow