अंतरा मोतीवाला मारवाह शहूर एक्ट्रेस टीना अंबानी की भांजी भी हैं. टीना अंबानी और अंतरा मोतीवाला मारवाह का बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के साथ खास रिश्ता है.
अंतरा मोतीवाला मारवाह शहूर एक्ट्रेस टीना अंबानी की भांजी भी हैं. टीना अंबानी और अंतरा मोतीवाला मारवाह की मां भावना मुनीम और टीना मुनीम अंबानी सगी बहने हैं.
अंतरा मोतीवाला मारवाह बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के कजिन मोहित मारवाह की पत्नी हैं.
सोशल मीडिया पर अंतरा काफी एक्टिव रहती हैं. मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला ने 20 फरवरी 2018 को शादी की थी. दोनों एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं.
मोहित मारवाह बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के भतीजे हैं, वहीं अंतरा मोतीवाला बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की भांजी हैं.
18 अगस्त 2021 को अंतरा मोतीवाला के लिए उनकी फैमिली ने गोद भराई सेरेमनी आयोजित की थी. इसमें रिया कपूर, सोनम कपूर आहूजा, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, शनाया कपूर, खुशी कपूर और महीप कपूर ने शिरकत की थी.