बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने प्रेमी और एक्टिविस्ट फहद अहमद के संग शादी रचाई है. शादी के बाद स्वरा भास्कर की तस्वीर सामने आई हैं. जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इस दौरान स्वरा और फहद ने रेड कलर के मैचिंग कपड़े पहने थे, जहां स्वरा लाल रंग की रेशमी शाड़ी में नजर आईं. वहीं फहद सफेद कुर्ता पायजामा और लाल रंग की सदरी में नजर आए.
स्वरा ने सोशल मीडिया पर फदह के साथ अनपे इश्क के परवान चढ़ने की कहानी बयान करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में उन्होंने साझा किया कैसे दोनों की मुलाकात हुई और दोनों में इश्क हुआ और यह रजामंदी शादी तक आ गई.
शादी के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं जहां स्वरा और फहद दोस्तों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते नजर आए.
पति के साथ रोमांटिक तस्वीरों के लिए पोज देती स्वरा भास्कर काफी खुश नजर आ रही थीं.