पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट करने वाली महिला को ओशीवाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सपना गिल नामक महिला पर भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई करने का आरोप है.
पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट करने की आरोपी सपना गिल सोशल मीडिया इफ्लुएंशर हैं. सपना गिल और दोस्त शोभित ठाकुर पर पृथ्वी के साथ मारपीट करने का आरोप है.
सपना गिल के इंस्टाग्राम पर 218000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा सपना गिल के इंस्टाग्राम पर अब तक 1471 पोस्ट हैं.
इसके अलावा सपना गिल भोजपुरी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. सपना गिल भोजपुरी फिल्म मेरा वतन और काशी अमरनाथ में काम कर चुकी हैं.
इससे पहले 15 जनवरी की देर रात सपना गिल और दोस्तों ने टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेने के दौरान हाथापाई की.
जिसके बाद पुलिस में आरोपी महिला और दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.