चार हजार घंटों में तैयार हुआ था कियारा आडवाणी का ये गोल्डन लहंगा

Arrow

बॉलीवुड के लव बर्ड सिड-कियारा इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. इसी बाच कियारा का संगीत लुक सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

Arrow

अपने संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस ने चमचमाता हुआ गोल्डन हैवी लंहगा पहना था. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी.

एक्ट्रेस का ये लहंगा फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया था कि इसे तैयार करने में चार हजार घंटे लगे थे.

Arrow

वहीं लहंगे को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें 98000 स्पार्कलिंग स्वारोवस्की क्रिस्टल लगाए गए थे.

Arrow

बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना ये लुक रूबी पेंडेंट, डायमंड रिंग और गले में डायमंड नेकलेस के साथ पूरा किया था.

Arrow

कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपना संगीत लुक फैंस के साथ शेयर किया था. जिसमें वो गोल्डन लहंगा पहने हुए थी.

Arrow