टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने फैशन से किसी को हैरान न करें, हो ही नहीं सकता है. वह एक बार फिर अपने नए लुक से चर्चा में आ गई हैं.
हाल ही में, उर्फी जावेद मुंबई में अपने अनोखे अवतार में स्पॉट हुईं. इस दौरान उर्फी ने अपने सभी लुक से हटकर ट्राई किया और वह सोशल मीडिया पर छा गईं.
आउटिंग के लिए उर्फी जावेद ने डर्टी वर्ड से बना पिंक क्रॉप टॉप पहना था, जिसे उन्होंने कार्गो पैंट्स के साथ स्टाइल किया था.
उर्फी जावेद के पूरे लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज उनकी आईब्रोज रहीं. उन्होंने अपनी आईब्रोज पर ब्लीच करवाया था.
उर्फी ने स्लीक दो हाफ पोनीटेल किया था. बड़े हुप्स इयररिंग्स पहने थे. लॉन्ग स्मज आईज के साथ उन्होंने अपने मेकअप को ग्लॉसी और न्यूड रखा था.
यूं तो उर्फी जावेद का लुक सबसे हटकर था, लेकिन उनकी बहनों अस्फी जावेद और डॉली जावेद ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.