पिछले कई दशकों से रेखा ना सिर्फ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार हैं. बल्कि उनकी रहस्यमयी मुस्कान के पीछे अनगिनत राज छिपे हैं. रेखा ने जिससे भी प्यार किया वो किसी ना किसी मोड़ पर उनका साथ छोड़ गया.
कंगना वैसे तो एकला चलो रे की पॉलिसी पर फोकस करती हैं. इस सेल्फमेड स्टार ना बेशुमार नाम कमाया. आज वो सफलता की ऊंचाई पर हैं. लेकिन अकेली.
बॉलीवुड में सफल एंट्री और पैर जमाने के बाद डिनो मोरिया धीरे-धीरे इंडस्ट्री से बाहर हो गए. लेकिन बिपाशा बसु के संग उनके इश्के के चर्चे आज भी होते हैं. लेकिन वक्त बदला और वो लारा दत्ता की तरफ आकर्षित हुए.
किसी के भाई और किसी की जान...सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ने वाला ये सुपरस्टार इश्क के मोर्चे पर कई बार नाकाम हुआ हैं.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू के हिस्से में कई जानदार किरदार आए. उन्होंने फिल्मों में बेशुमार शोहरत कमाई लेकिन इश्क के पैमाने पर वो भी खाली हाथ ही रहीं.
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन से नाम जुड़ा. कई अफवाह उड़ी लेकिन तब्बू उम्र के इस पड़ाव पर अभी भी अकेली हैं.