साल 1999 का पहला महीना बीत चुका था और दूसरा भी लगभग बीतने वाला था. यह वह दौर था, जब लोगों की जिंदगी में वैलेंटाइन वीक ने पूरी तरह दस्तक नहीं दी थी.
इसी फरवरी की 24 तारीख को बॉलीवुड के दो मशहूर सितारे जमीन पर उतर आए, उनका नाम था अजय देवगन और काजोल. दरअसल, इसी दिन उन दोनों ने अगले सात जन्मों के लिए एक-दूसरे को चुन लिया था.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अजय और काजोल की प्रेम कहानी में पहली नजर के प्यार जैसा कुछ भी नहीं था. यहां तक कि शुरुआत में दोनों एक-दूसरे को पसंद तक नहीं करते थे.
दोनों की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. शूटिंग से फारिग होने के बाद अजय अक्सर अकेले बैठना पसंद करते थे. ऐसे में लोग उन्हें घमंडी समझते थे.
शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बातचीत होने लगी, लेकिन दोस्तों की तरह. दरअसल, उस वक्त तक दोनों अलग-अलग रिलेशनशिप में थे. काजोल अपने रिश्ते को लेकर अजय से सलाह लेती थीं
हालांकि, दोनों ने कभी नहीं सोचा था कि एक-दूसरे से टिप्स शेयर करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे. दोनों ने इश्क, प्यार तो होना ही था और दिल क्या करे जैसी फिल्में कीं और एक-दूसरे को दिल दे बैठे.