बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहती हैं. इनके पैचअप से ब्रेकअप तक हर खबरें चर्चा का विषय बन जाती हैं.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही पति पत्नी नहीं हैं, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती बरकरार है. अपने बेटों संग दोनों अक्सर वेकेशन पर भी जाते हैं.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान शादी के 18 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए थे. दोनों शुरुआत में तो एक दूसरे से नफरत करते थे, लेकिन फिर अपने बेटे अरहान के लिए दोनों ने अपने बीच की कड़वाहट भुला दी और दोस्त बन गए.
आमिर खान और किरण राव ने साल 2021 में एक दूसरे से तलाक लिया था. दोनों का एक बेटा आजाद राव है, जनकी परवरिश दोनों बतौर को-पेरेंट्स करते हैं.
सलमान और कटरीना ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, पर कुछ वजहों के चलते दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. हालांकि, इससे इनकी दोस्ती पर असर नहीं पड़ा
सलमान की जिंदगी में कई एक्ट्रेसेस आईं, जिनमें से एक संगीता बिजलानी भी थीं. कहा जाता है कि दोनों की शादी के तो कार्ड तक छप चुके थे.