घर से भागने वाले लड़के की कहानी, जिससे भारतीय सिनेमा को मिला 'यश'

Arrow

यश यानी नवीन कुमार गौड़ा का जरूर होगा. आज उनका 37वां जन्मदिन है. दरअसल, यह वही लड़का है, जो कुछ कर दिखाने के लिए घर से भाग गया था और इसी वजह से सिनेमा जगत को 'यश' मिल पाया.

Arrow

अपनी जिंदगी का फलसफा यश कई इंटरव्यू में बयां कर चुके हैं. वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे. इसके लिए वह नाटक और डांस कॉम्पिटिशन आदि का हिस्सा बनते थे.

यश बताते हैं कि उनके नाटक या डांस पर जब दर्शक तालियां और सीटियां बजाते थे, तब उन्हें काफी अच्छा लगता था. यश को महसूस होता था कि वह हीरो हैं.

Arrow

एक्टर बनने के लिए जब यश भागकर बेंगलुरु पहुंचे, तब उनकी जेब में महज 300 रुपये थे. शुरुआत में तो उनका मन हुआ कि घर लौट जाएं. बाद में लगा कि ऐसा ही लौटा तो दोबारा आने का मौका कभी नहीं मिलेगा.

Arrow

यश खुद बता चुके हैं कि उन्हें संघर्ष से कभी डर नहीं लगा. यहां तक कि बेंगलुरु में उन्होंने थिएटर के साथ बैकस्टेज काम भी किए.

Arrow

उन्होंने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में कन्नड़ फिल्म 'मोगिना मनासु' से की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

Arrow