पावरकपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का है. जिनका प्यार फिल्म ‘गुरू’ के दौरान परवान चढ़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार जब दोनों न्यूयॉर्क में फिल्म के प्रीमियर के लिए गए थे, तो अभिषेक ने ऐश को होटल की बालकनी में प्रपोज किया था.
प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि निक ने प्रियंका को प्रपोज करने के लिए ज्वेलरी ब्रांड ‘टिफनी एंड को’ स्टोर को भी बंद कर दिया था.
सैफ अली खान ने अपनी खूबसूरत वाइफ करीना कपूर को प्रपोज करने का बेहद रोमांटिक तरीका ढूंढा था. रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ ने पेरिस वेकेशन के दौरान बेबो को प्रपोज किया था.
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरा से बेइंतहा प्यार करते हैं. दोनं कीलव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. वहीं प्रपोजल की बात करें तो एक्टर ने गौरी के सामने अपने प्यार का इजहार तब किया था जब गौरी उन्हें कार से घर छोड़ने गई थी.
इस लिस्ट में फैंस के फेवरेट कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है. दोनों के प्यार की शुरुआत फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ से हुई थी.
खबरों की मानें तो रणवीर ने दीपिका को बेहद ही रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया था. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और फिर 4 साल की डेटिंग के बाद दीपवीर ने इटली में शादी कर ली .