राजस्थान के कोटा में 7 फरवरी 1992 के दिन जन्म लेने वाली शफक नाज का बचपन अपने ननिहाल यानी मेरठ में बीता.
शफक अपनी मां कहकशां से बेइंतहा मोहब्बत करती हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन पर 2017 में उनके नाम का परमानेंट टैटू बनवा लिया था.
शफक का कहना था कि वह अपनी मां को ऐसा तोहफा देना चाहती थीं, जो मेरे पास भी रहे और उनके दिल को छू जाए. अब उनका नाम मेरे तन से ताउम्र जुड़ा रहेगा.
शफक नाज के करियर की बात करें तो उनकी शुरुआत सरोज खान की डांस अकैडमी से हुई. एक दिन सरोज खान की नजर शफक पर पड़ी तो उन्होंने उसे मुंबई भेजने की सलाह दे दी.
सपना बाबुल का... बिदाई सीरियल से शफक ने टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद आहट, क्राइम पेट्रोल, ये इश्क है आदि में काम किया.
शफक नाज का सबसे मशहूर किरदार स्टार प्लस के शो महाभारत में कुंती का रहा. शफक बताती हैं कि इस किरदार के लिए उन्होंने 250 ऑडिशन दिए थे.