पिंक सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं उर्फी जावेद
उर्फी पर ये नीला रंग काफी फब रहा है और नाक में नथ तो इनके लुक को और खूबसूरत बना रही है.
पर्पल रंग के इस ब्रॉड शोल्डर सूट में उर्फी की खूबसूरती निखरकर सामने आ रही है. इस फोटो में वो काफी कमाल की लग रही हैं.
इस स्ट्रैपी सूट में उर्फी का लुक काफी क्यूट लग रहा है, वो इस फोटो में हवा में अपना दुपट्टा भी लहरा रही हैं.
उर्फी का ये स्टाइल काफी अनोखा था, जहां एक तरफ लोग बीच में बिकिनी का आनंद उठा रहे थे. वहीं उर्फी सूट में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं.
उर्फी का ये एयरपोर्ट लुक काफी हटकर था. पीछे से बैकलेस इस सूट में उर्फी कमाल की लग रही थीं.