बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ 18 नवंबर को सगाई कर ली है.
इंगेजमेंट लुक में आयरा खान बेहद ही प्यारी लग रहीं थी. रेड गाउन में आयरा की रंगत खिली खिली नजर आ रही थी.
आयरा के मंगेतर इस दौरान ब्लैक टक्सीडो में खूब जंच रहे थे. दोनों मीडिया के सामने रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए.
कुछ महीने पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान नुपुर ने आयरा खान को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था.
आयरा ओर नुपुर की अचानक हुई सगाई की खबर से फैंस शॉक्ड नजर आ रहे हैं.
क्लोज फैमिली मेंबर और दोस्तों के बीच नुपुर और आयरा ने सगाई की है.