आमिर ख़ान की बेटी Ira Khan की हुई सगाई नुपुर शिखरे का हाथ थामे दिखीं

Arrow

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ 18 नवंबर को सगाई कर ली है.

Arrow

इंगेजमेंट लुक में आयरा खान बेहद ही प्यारी लग रहीं थी. रेड गाउन में आयरा की रंगत खिली खिली नजर आ रही थी.

आयरा के मंगेतर इस दौरान ब्लैक टक्सीडो में खूब जंच रहे थे. दोनों मीडिया के सामने रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए.

Arrow

कुछ महीने पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान नुपुर ने आयरा खान को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था.

Arrow

आयरा ओर नुपुर की अचानक हुई सगाई की खबर से फैंस शॉक्ड नजर आ रहे हैं.

Arrow

क्लोज फैमिली मेंबर और दोस्तों के बीच नुपुर और आयरा ने सगाई की है.

Arrow