पूजा में साड़ी पहनी Rubina Dilaik पर मर मिटे थे अभिनव शुक्ला

Arrow

हम आपको टीवी के क्यूट कपल रुबीना दिलेक और अभिनव शुक्ला की प्यारी सी लव स्टोरी बता रहे हैं.

Arrow

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी कपल के सबसे पॉपुलर कपल हैं, दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, बात तलाक तक पहुंच गई लेकिन आज भी दोनों एक साथ एक-दूसरे के लिए खड़े हैं.

रुबीना और अभिनव की लव स्टोरी बहुत खूबसूरत है, अभिनव ने रुबीना को पहली नजर में ही पसंद कर लिया था. लेकिन दोनों के बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई.

Arrow

रुबीना और अभिनव आज से 14 साल पहले छोटी बहू के सेट पर मिले थे, लेकिन तब दोनों में न दोस्ती थी और न प्यार.

Arrow

फिर 2015 में दोनों गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के लिए एक दोस्त के घर पर मिले. गणपति पूजा में रुबीना साड़ी पहनकर गई थीं बस अभिनव ने उनको साड़ी में देखा और अपना दिल दे बैठे थे.

Arrow

अभिनव को रुबीना इंडियन कपड़ों में इतनी खूबसूरत लगीं कि उन्होंने रुबीना संग दोस्ती करने की ठान ली.

Arrow