पापा का मेकअप करती दिखी एक्ट्रेस Asin की 4 साल की बेटी

Arrow

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन (Asin) ने इंस्टाग्राम पर अपने हसबबैंड और बेटी की कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. जो आपका भी दिल जीत लेंगीं.

Arrow

असिन ने शादी के बाद भले ही बॉलीवुड से दूरियां बना ली हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा एक्टिव रहती हैं.

असिन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, इन फोटोज में उन्होंने अपने हसबैंड और बेटी के बेस्ट मूमेंट को कैप्चर किया है.

Arrow

इन फोटोज में असिन की 4 साल की बेटी अपने पापा का मेकअप करती नजर आ रही है.

Arrow

इस फोटो में असिन के हसबैंड राहुल ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने सोफे पर आराम से बैठे नजर आ रहे हैं,

Arrow

वहीं इस फोटो में असिन की बेटी उनका बड़े ही आराम से मेकअप करती नजर आ रही हैं.

Arrow