‘अनुपमा’ जब से शुरू हुआ है, टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ. शो की कहानी और ट्विस्ट एंड टर्न फैंस को खूब भाते हैं.
अनुपमा और अनुज कपाड़िया सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑन-स्क्रीन कपल्स में से एक हैं. अनुपमा का रोल जहां रुपाली गांगुली तो वहीं अनुज का रोल गौरव खन्ना प्ले करते हैं.
शो में ‘अनुपमा’ भले ही कई बार अपनी फैमिली के आगे अनुज कपाड़िया को नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह अपने ‘अनुज’ यानी पति अश्विन कुमार को फुल अटेंशन देती हैं.
रुपाली गांगुली रियल लाइफ में बेहद रोमांटिक हैं और वह सोशल मीडिया पर अपने पति पर प्यार लुटाने का एक मौका भी नहीं गंवाती हैं.
रुपाली गांगुली अक्सर अपने पति के साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी रियल लाइफ जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद है.
रुपाली गांगुली ने अपने कॉलेज फ्रेंड अश्विन कुमार वर्मा से साल 2013 में शादी की थी. रुपाली अपने पति को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताती हैं.