कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि पति से तलाक होने के बाद हीरोइने एक बार फिर से प्यार को रंग अपनी जिंदगी में भरती हैं और किसी भी गंभीर फैसले से पहले लिव इन रिलेशन में रहकर अपने पार्टनर के साथ अपनी कंपैटेबिलिटी चेक करते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और डेयरिंग डीवा मलाइका अरोड़ा का. मलाइका अरबाज ने अपनी 18 सालों की शादी को तोड़ते हुए तलाक लिया और अब ये हसीना खुद से 11 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ लिव इन रिलेशन में है.
अभिनेत्री पूजा बत्रा नवाब शाह के साथ अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. इससे पहले साल 2002 में पूजा बत्रा ने सर्जन सोनू अहलूवालिया के साथ शादी रचाई थी
अभिनेत्री रश्मि देसाई मे एक्टर नंदीश सिंह संधू के साथ साल 2012 में शादी रचाई थी हालांकि साल 2016 में ही दोनों का तलाक हो गया था.
काम्या पंजाबी ने भी बंटी नेगी से पहली शादी रचाई थी जिससे उन्हें एक बेटी है. काम्या और बंटी का शादी करीब एक दशक चली और साल 2013 में उन्होंने तलाक ले लिया था. इसके बाद काम्या ने दिल्ली बेस्ड तलाकशुदा बिजनेसमैन शलभ डांग के साथ शादी रचाई
कल्कि केकलां ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ शादी रचाई थीं. हालांकि जल्द ही दोनों की राहें अलग हुईं और कल्कि गाय हर्षबर्ग को डेट करने लगीं. दोनों लिव इन में साथ रहने लगे और बिना शादी के ही कल्कि ने गाय हर्षबर्ग की बेटी को जन्म दिया.