बिग बॉस मराठी विजेता Akshay Kelkar की शानदार करियर जर्नी

Arrow

अक्षय केलकर सीजन के विनर बने. अपूर्व फर्स्ट रनर-अप और किरण माने सेकेंड रनर-अप बने. अक्षय केलकर को सीजन की ट्रॉफी के साथ 15 लाख 55 हजार रुपये की प्राइज मनी भी मिली.

Arrow

महाराष्ट्र के ठाणे में पैदा हुए अक्षय वर्ली के एलएस रहेजा स्कूल ऑफ आर्ट के स्टूडेंट हैं.

अक्षय केलकर मराठी टेलीविजन और सिनेमा पर काफी पॉपुलर चेहरा हैं, हालांकि अक्षय ने हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है.

Arrow

अक्षय ने हिंदी सीरियल भाखरवाड़ी (सब टीवी) और बाद में नीमा डेन्जोंगपा (जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग) लीड रोल प्ले किया था. इस सीरियल में सुरेश के रोल में उन्होंने घर-घर पहचान बनाई

Arrow

वह मराठी-वेब-सीरीज़ ‘बैंग बैंग’ का भी हिस्सा रहे थे. उन्होंने कुछ फिल्में भी की थीं, जिसमें उनकी सबसे पॉपुलर अपियरेंस टकाटक 2 थी. अक्षय के माता-पिता कल्पना और जयेंद्र केलकर हैं.

Arrow

अक्षय ने 3 महीने पहले एक कंटेस्टेंट के तौर पर मराठी रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस मराठी 4’ का हिस्सा बनने का फैसला किया था. अपने बीबी सफर के दौरान वह घर के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक बन गये थे.

Arrow