अक्षय केलकर सीजन के विनर बने. अपूर्व फर्स्ट रनर-अप और किरण माने सेकेंड रनर-अप बने. अक्षय केलकर को सीजन की ट्रॉफी के साथ 15 लाख 55 हजार रुपये की प्राइज मनी भी मिली.
महाराष्ट्र के ठाणे में पैदा हुए अक्षय वर्ली के एलएस रहेजा स्कूल ऑफ आर्ट के स्टूडेंट हैं.
अक्षय केलकर मराठी टेलीविजन और सिनेमा पर काफी पॉपुलर चेहरा हैं, हालांकि अक्षय ने हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है.
अक्षय ने हिंदी सीरियल भाखरवाड़ी (सब टीवी) और बाद में नीमा डेन्जोंगपा (जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग) लीड रोल प्ले किया था. इस सीरियल में सुरेश के रोल में उन्होंने घर-घर पहचान बनाई
वह मराठी-वेब-सीरीज़ ‘बैंग बैंग’ का भी हिस्सा रहे थे. उन्होंने कुछ फिल्में भी की थीं, जिसमें उनकी सबसे पॉपुलर अपियरेंस टकाटक 2 थी. अक्षय के माता-पिता कल्पना और जयेंद्र केलकर हैं.
अक्षय ने 3 महीने पहले एक कंटेस्टेंट के तौर पर मराठी रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस मराठी 4’ का हिस्सा बनने का फैसला किया था. अपने बीबी सफर के दौरान वह घर के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक बन गये थे.