मुंबई में 37 साल पुराना है अनिल कपूर का आलीशान बंगला

Arrow

अनिल कपूर इंडस्ट्री के वो स्टार है जो 66 साल की उम्र में भी यंगस्टार्स को फिटनेस को एक्टिंग में मात देते हैं. आज हम आपको एक्टर के लग्जरी बंगले की सैर करवाने वाले हैं...

Arrow

अनिल कपूर का आलीशान बंगला मुंबई के जुहू इलाके में बना हुआ है. जहां वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं.

इस बगंले में अनिल तब शिफ्ट हुए थे जब उनकी लाडली बेटी सोनम कपूर का जन्म हुआ था.

Arrow

एक्टर के घर का लिविंग एरिया बहुत ही बड़ा है. इसे व्हाइट सोफे और बड़े झूमर के साथ डेकोरेट किया गया है.

Arrow

अनिल कपूर का पूरा घर की उनकी वाइफ सुनीता ने खुद सजाया है. यही वजह की घर की हर दीवार पर अनिलक और उनकी फैमिली की फोटोज देखने को मिलेगी.

Arrow

इसके साथ ही आपको घर के अंदर और बाहर कई पौधे भी देखने को मिलेंगे. जो अनिल के होम स्वीट होम को पॉजिटिव वाइब्स दे रहे हैं.

Arrow