अनिल कपूर इंडस्ट्री के वो स्टार है जो 66 साल की उम्र में भी यंगस्टार्स को फिटनेस को एक्टिंग में मात देते हैं. आज हम आपको एक्टर के लग्जरी बंगले की सैर करवाने वाले हैं...
अनिल कपूर का आलीशान बंगला मुंबई के जुहू इलाके में बना हुआ है. जहां वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं.
इस बगंले में अनिल तब शिफ्ट हुए थे जब उनकी लाडली बेटी सोनम कपूर का जन्म हुआ था.
एक्टर के घर का लिविंग एरिया बहुत ही बड़ा है. इसे व्हाइट सोफे और बड़े झूमर के साथ डेकोरेट किया गया है.
अनिल कपूर का पूरा घर की उनकी वाइफ सुनीता ने खुद सजाया है. यही वजह की घर की हर दीवार पर अनिलक और उनकी फैमिली की फोटोज देखने को मिलेगी.
इसके साथ ही आपको घर के अंदर और बाहर कई पौधे भी देखने को मिलेंगे. जो अनिल के होम स्वीट होम को पॉजिटिव वाइब्स दे रहे हैं.