पति विक्की जैन के साथ महल जैसे घर में रहती हैं अंकिता लोखंडे

Arrow

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पिछले साल 14 दिसंबर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों अब मुंबई के एक लग्जरी हाउस में रहते हैं.

Arrow

अंकिता का ये सपनों का घर मुंबई के पॉश एरिया में है. जोकि एक 8बीएचके अपार्टमेंट है.

घर की एंट्रेस बहुत ही सुंदर है. जिसे हर त्योहार पर अंकिता लोखंडे फूलों से डेकोरेट करती हैं.

Arrow

अंकिता लोखंडे ने अपना पूरा घर ऑल व्हाइट थीम से सजाया है. जो देखने में काफी रॉयल लग रहा है.

Arrow

ये अंकिता और विक्की के घर का शानदार लिविंग एरिया है. जहां पर व्हाइट सोफे लगे हुए है.

Arrow

वहीं घर में पूरा फर्नीचर भी या तो व्हाइट या ऑफ-व्हाइट कलर का है. जिसे अंकिता ने ही चुना है.

Arrow