पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस साल के लीड टेस्ट रन स्कोरर रहे. टॉप-30 में भी कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है. श्रेयस अय्यर 422 रन के साथ 34वें पायदान पर रहे.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए. उन्होंने 9 मैचों में 69.64 की औसत से 1184 रन जड़े. बाबर ने इस दौरान 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े.
इंग्लैंड के जो रूट इस साल दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 15 मैचों में 45.75 की औसत से 1098 रन बनाए. रूट ने 5 शतक और 2 अर्धशतक जड़े.
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहे. ख्वाजा ने 11 टेस्ट मैचों में 67.50 की औसत से 1080 रन बनाए. ख्वाजा ने 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़े.
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी यहां टॉप-5 में शामिल हैं. बेयरस्टो ने इस साल 10 टेस्ट मैचों में 66.31 की औसत से 1061 रन जड़े. बेयरस्टो ने इस साल 6 शतक और एक अर्धशतक जड़ा.
टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने इस साल टेस्ट रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर रहे. उन्होंने 11 मुकाबलों में 56.29 की औसत से 957 रन बनाए.