वरुण धवन को लेकर हाल ही में जो खबर समाने आई है वो उनके फैन्स के लिए निराशा भरी साबित हो सकती है. दरअसल वरुण धवन 'वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन' नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं.
वरुण जिस बीमारी से जूझ रहे है उसमें इंसान अपने शरीर का संतुलन खो देता है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड स्टार को हेल्थ प्रॉब्लम से जूझना पड़ रहा हो. इससे पहले भी कई सितारे मुश्किल घड़ी से गुजर चुके हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के बारे में बात करें तो वो डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं. हालांकि उन्होंने कभी इसे लेकर जिक्र नहीं किया, लेकिन वो कई बार मेडिकल ट्रीटमेंट लेने जाती रही हैं
शाहरुख खान सिक्स पैक एब्स और परफेक्ट बॉडी को कई बार फ्लॉन्ट करते दिखे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के बादशाह को पीठ से जुड़ी गंभीर दिक्कत है.
प्रियंका चोपड़ा भी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा अस्थमा की शिकार हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी थी कि वो 5 साल की छोटी सी उम्र से ही अस्थमा से पीड़ित हैं.
अजय देवगन टेनिस एल्बो नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी में इंसान की कुहनी में तेज दर्द होता है. अजय के साथ इतनी दिक्कत बढ़ जाती है कि वो शूटिंग तक पोस्टपोन कर देते हैं.