गर्मियों में कई लोग चाय पीने से मना करते हैं. वहीं, कुछ लोगों को चाय पीने से काफी ज्यादा गर्मी लगती है. इसलिए वे चाय पीने से परहेज करते हैं.
गर्मी में अगर आपको चाय पीने का मन हो रहा है, तो ऐसे में आप दूध वाली चाय की बजाय तुलसी टी पिएं. इससे आप स्वस्थ भी रहेंगे और कूल भी.
रोज टी गर्मियों के लिए बेस्ट टी में से एक है. यह आपके शरीर को ठंडा रखने में मददगार हो सकता है.
गर्मी में मिंट टी यानी पुदीने की चाय का भी सेवन किया जा सकता है. यह टी आपके शरीर को ठंडा रखती है. साथ ही वजन भी कंट्रोल करने में असरदार हो सकती है.
नींबू की चाय यानी लेमन टी आपके शरीर को ठंडा रखने में असरदार हो सकती है. इसे आप आइस लेमन टी के रूप में भी बनाकर पी सकते हैं.
शहद से तैयार चाय गर्मी में आपको स्वस्थ रख सकती है. साथ ही इससे आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होगा.
गर्मी में ग्रीन टी का सेवन काफी लाभकारी होता है. यह आपके शरीर के वजन को भी कंट्रोल रख सकती है.