टीवी शोज के साथ-साथ भारती सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती हैं.
कुछ वक्त पहले भारती सिंह ने अपने आलीशान घर की झलक भी फैंस को दिखाई थी. जिसका हर कोना भारती ने खुद डेकोरेट करवाया है. यहां वो अपने पति और बच्चे के सात रहती हैं.
ये घर के एंट्रेंस की दीवार है. जिसे ईंट वाली टाइल्स के साथ डेकोरेट किया गया है. साथ ही इसपर भारती ने कुछ इंस्पिरेशन वाली पेंटिंग भी लगा रखी है.
ये भारती के घर का लिविंग एरिया है. जो काफी कलरफुल है. इसे कॉमेडियन ने रेड और येलो कलर के सोफे से सजाया हुआहै. साथ ही यहां फूलों वाले पर्दे भी लगे है.
ये भारती और हर्ष का बेडरूम है. जहां पर पर्पल कलर का किंग साइज बेड लगा हुआ है. साथ ही इसे क्लासी लुक देने के लिए ग्रे शेड का एक काउच भी रखा गया है.
ये भारती के लग्जरी घर की बड़ी सी बालकनी है. जहां एक तुलसी का पौधा लगा हुआ है और बैठने के लिए व्हाइट चेयर और टेबल रखा गया है.