टीवी से लेकर बॉलीवुड और बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अपनी खूबसूरती और अदाकारी के दम पर धाक जमाने वाली मोनालिसा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.
मोनालिसा ने इस कामयाबी को हासिल करने के लिए अपने कई साल फिल्म इंडस्ट्री के नाम किए हैं.
18 करोड़ की संपत्ति की मालकिन मोनालिसा ने अपनी जिंदगी में ऐसा वक्त भी झेला है जहां उन्हें ₹120 में महीना भर काम करना पड़ा है.
जी हां करियर के शुरुआती दौर में अपना घर खर्च चलाने के लिए मोनालिसा ने खूब स्ट्रगल किया है. इस दौरान उन्होंने एक होटल में नौकरी भी की है वो भी मात्र 120 रुपये के लिए.
मोनालिसा ने साल 1997 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. मोनालिसा ने सबसे पहले फिल्म जयते में आरती का किरदार निभाया था.
यूं तो हिंदी सिनेमा में मोनालिसा ने कई फिल्में कीं लेकिन उस दौरान उन्हें कोई भी शोहरत हासिल नहीं हो पाई. लेकिन जब उन्होंने साल 2008 में भोले शंकर से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया तो उन्होंने तहलका मचा दिया.