टीवी एक्टर शालीन भनोट ने 'बिग बॉस 16' से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. हालांकि, शालीन की पर्सनल लाइफ भी काफी विवादों में रही है.
शालीन भनोट शादीशुदा हैं और उनकी मैरिड लाइफ काफी विवादों में रही है, एक जमाने में एक्टर की पत्नी ने उन पर मारपीट के आरोप लगाए थे.
शालीन और दलजीत टीवी सेट पर मिले थे और दोस्ती दोनों की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रही थी.
कपल का रोमांस परवान चढ़ा तो दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली थी, कपल का एक बेटा भी है लेकिन ये रिश्ता खास नहीं चल सका.
शादी के बाद 5 साल बाद 2014 में शालीन और दलजीत के बीच झगड़े बढ़ गए और दोनों का एक छत के नीचे रहना मुश्किल हो गया.
दलजीत, पति शालीन के गस्सैल बिहेवियर को नहीं झेल पाईं और उन्होंने सबके सामने शालीन की पोल खोलकर रख दी.