साल 2007 में आई शाहरुख की फिल्म 'चक दे इंडिया' में चित्राशी ने कोमल चौटाला का रोल निभाया था. इस रोल में चित्राशी को काफी पसंद किया गया था.
11 साल लंबे चले रिलेशनशिप के बाद चित्राशी ने बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य से शादी की है. चित्राशी ने एफआईआर सीरियल में इंस्पेक्टर ज्वालामुखी चौटाला का भी किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थीं.
चित्राशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे सिंपल वेडिंग करना चाहती थीं. उनकी देहरादून में कोर्ट मैरिज करने की इच्छा थी, लेकिन परिवारवालों की वजह से उन्हें धूमधाम से शादी करनी पड़ी.
चित्राशी ने बताया था कि वे शादी में खर्च होने वाले पैसों से दुनिया घूमना चाहती थीं. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. फोटोज में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के जोड़े में चित्राशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं
चित्राशी फोटोज में बहुत खुश नजर आ रही हैं. चित्राशी और ध्रुवादित्य की शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे.
लव स्टोरी की बात करें तो चित्राशी और ध्रुवादित्य की पहली मुलाकात फिल्म 'प्रेममयी' के सेट पर हुई थी. फिल्म में वे उनके लवर की भूमिका में नजर आए थे.