टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का रिश्त हमेशा से ही सुर्खियों में रहा. कभी इसे तलाक की खबर तो कभी रोमांस के चर्चे छाए ही रहते हैं.
तलाक की खबरों और एक दूसरे को पब्लिकली भला बुरा सुनाने के बाद हाल ही में राजीव और चारू एक दूसरे के साथ रिलेटिव की शादी में रोमांटिक डांस करते दिखाई दिए थे. ऐसे में फैंस भी पूछते है कि आखिर ये कैसा रिश्ता है?
राजी और चारू की 'वाइन डेट' के दौरान दौरान की कुछ निजी तस्वीरें उन्होंने खुद की शेयर की थी. इन तस्वीरों में जमकर बवाल काट दिया था. हालांकि जल्द ही उन्होंने इन तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्वारंटाइन पल को बेहतरीन बताया. इन तस्वीरों को लेकर उन्हें ट्रोल
ट्रोल होने के बाद चारू ने कहा, 'मुझे ये समझ नहीं आता... जियो और जीने दो यार. इस समय लोग बहुत ज्यादा निगेटिव हो गए हैं. आप इससे बचने के लिए सिर्फ इतना कर सकते हैं कि इन सबसे आगे बढ़ें.'
हालांकि चारू ने इसके बाद तस्वीरें डिलीट कर दी. और उन्होंने अब खुलासा किया कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए उन्होंने पति राजीव सेन से थोड़ी लड़ाई भी की.