प्राइवेट तस्वीर शेयर करने पर पति राजीव सेन से खूब लड़ी थीं Charu Asopa

Arrow

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का रिश्त हमेशा से ही सुर्खियों में रहा. कभी इसे तलाक की खबर तो कभी रोमांस के चर्चे छाए ही रहते हैं.

Arrow

तलाक की खबरों और एक दूसरे को पब्लिकली भला बुरा सुनाने के बाद हाल ही में राजीव और चारू एक दूसरे के साथ रिलेटिव की शादी में रोमांटिक डांस करते दिखाई दिए थे. ऐसे में फैंस भी पूछते है कि आखिर ये कैसा रिश्ता है?

राजी और चारू की 'वाइन डेट' के दौरान दौरान की कुछ निजी तस्वीरें उन्होंने खुद की शेयर की थी. इन तस्वीरों में जमकर बवाल काट दिया था. हालांकि जल्द ही उन्होंने इन तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था.

Arrow

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्वारंटाइन पल को बेहतरीन बताया. इन तस्वीरों को लेकर उन्हें ट्रोल

Arrow

ट्रोल होने के बाद चारू ने कहा, 'मुझे ये समझ नहीं आता... जियो और जीने दो यार. इस समय लोग बहुत ज्यादा निगेटिव हो गए हैं. आप इससे बचने के लिए सिर्फ इतना कर सकते हैं कि इन सबसे आगे बढ़ें.'

Arrow

हालांकि चारू ने इसके बाद तस्वीरें डिलीट कर दी. और उन्होंने अब खुलासा किया कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए उन्होंने पति राजीव सेन से थोड़ी लड़ाई भी की.

Arrow