सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ थे. यही वजह है कि अब फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है.
दरअसल जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो कपिल शर्मा इतने बड़े स्टार नहीं थे. इसलिए वो फिल्म की शूटिंग देखने अपने दोस्तों के साथ गए थे. इस बात का खुलासा कपिल ने खुद अपने शो के सेट पर किया था.
तभी वहां ये अफवाह फैली थी कि जो भी इस फिल्म में काम करेगा उसे सनी देओल से मिलने का मौका दिया जाएगा. लेकिन फिर पता चला कि सनी तो उस वक्त सेट पर ही नहीं थे.
कपिल ने बताया कि उस वक्त सेट पर अमीषा और अमरीश पुरी के ट्रेन वाला सीन शूट किया जा रहा था. तब डायेरक्टर उनसे कहा था कि उन्हें सिर्फ ट्रेन पर चढ़ना-उतरना होगा.
फिर जब सीन के लिए एक्शन कहा गया तो मुझे लगा कि अगर मैं भीड़ के साथ भागा तो किसी को नजर नहीं आऊंगा. इसलिए मैं भीड़ से दूसरी तरफ दौड़ पड़ा.
तब निर्देशक टीनू वर्मा के लोगों मुझे पकड़ कर उनके सामने ले गए और उन्होंने मुझे एक मीठी सी गाली दी. इसके बाद उन्होंने मुझे वहां से भगा दिया.