आपने अभी तक मेकर्स को फिल्में बनने में करोड़ों रुपए खर्च होते हुए देखा होगा,लेकिन क्या आप जानते हैं कि, कुछ गाने भी ऐसे हैं जिन्हें बनाने में करोड़ों रुपए खर्च हुए है.
बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0 ‘के गाने ‘यंथारा लोकापु सुंदरीवे’ को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. जानकारी के अनुसार ये गाना करीब 20 करोड़ रुपए में बनाया गया है.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ का गाना ‘पार्टी ऑल नाइट’ भी इस लिस्ट में शामिल है. इस गाने को बनाने में करीब 6 करोड़ रुपए लगे थे. क्योंकि इसमें बैकग्राउंड डांसर के तौर पर तकरीबन 600 विदेशी मॉडल लिए गए थे.
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ में दिखाया गया ‘घूमर’ गाना लोगों ने काफी पसंद किया था. आपको बता दें कि ये करीब 12 करोड़ रुपए में बनाया गया था.
‘तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली’ सॉन्ग – अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का ये गाना लोगों के जुबान पर आज भी है. इस बनाने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ का गाना ‘मलंग’ भी इस लिस्ट में शामिल है. जिसमें आमिर के साथ कैटरीना कैफ नजर आई थीं. इसे बनाने में 3 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.