टिनसेल टाउन के सबसे क्यूट कपल्स में से एक गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने बीते दिन अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मनाई.
पिंक और गोल्डन से डेकोरेशन, टू टियर केक और शैंपियन की बोतल के साथ कपल ने अपने खास दिन को और भी यादगार बनाया.
अपनी एनिवर्सरी पार्टी के दौरान गुरमीत और देबिना एक-दूसरे के प्यार में बिल्कुल खोए दिखे. दोनों ने साथ में केक काटा, शैंपियन के साथ अपनी पार्टी एंजॉय की.
इस दौरान गुरमीत ने ब्लैक पैंट और टी-शर्ट में नजर आए, जबकि देबिना ने शिमरी ड्रेस पहनी थी. दोनों ट्विनिंग करते हुए कपल गोल्स दे रहे थे.
फोटोज शेयर करते हुए देबिना ने पति गुरमीत के लिए लिखा, “हैप्पी एक और साल साथ के मेरे प्यार. हमारे फेयरीटेल लव को एक और साल. एक ‘हम’ के रूप में भगवान ने जो कुछ भी हमें दिया, वह बहुत दयालु रहे हैं.”
गुरमीत चौधरी भी अपनी लेडीलव के लिए अपने दिल की बात करते नजर आए. एक्टर ने पोस्ट के साथ लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी मेरी पार्टनर, तुमने मुझे पूरा किया है सच में, अब एक कंप्लीट फैमिली के साथ... शुरू करते हैं हमारी शादी की इस खूबसूरत इनिंग्स को.”