जब दीपिका ने ओम शांति ओम में काम शुरू किया था, उस वक्त वह एक्टिंग के मामले में काफी कमजोर थीं.
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अभिनय का अनुभव नहीं होने के कारण दीपिका को शॉट्स के साथ दिक्कत होती थी.
इसके अलावा दीपिका परफेक्शन पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देती थीं, जिसके चलते फिल्म की डायरेक्टर फराह खान अक्सर नाराज हो जाती थीं.
ऐसे में फराह खान सेट पर ही दीपिका पादुकोण को जमकर डांट भी देती थीं, लेकिन एक्ट्रेस की आदतों में खासा सुधार नहीं हो रहा था.
कहा जाता है कि एक बार तो फराह खान इतनी ज्यादा परेशान हो गई थीं कि उन्होंने दीपिका को फिल्म से बाहर करने का मन तक बना लिया था.
बता दें कि दीपिका ने ओम शांति ओम से पहले हिमेश रेशमिया के हिट एल्बम 'नाम है तेरा' में काम किया था. वहां फराह की नजर उन पर पड़ी और जब ओम शांति ओम के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हुई तो दीपिका को चुन लिया गया.