'ओम शांति ओम' से बाहर होने वाली थीं दीपिका पादुकोण

Arrow

जब दीपिका ने ओम शांति ओम में काम शुरू किया था, उस वक्त वह एक्टिंग के मामले में काफी कमजोर थीं.

Arrow

एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अभिनय का अनुभव नहीं होने के कारण दीपिका को शॉट्स के साथ दिक्कत होती थी.

इसके अलावा दीपिका परफेक्शन पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देती थीं, जिसके चलते फिल्म की डायरेक्टर फराह खान अक्सर नाराज हो जाती थीं.

Arrow

ऐसे में फराह खान सेट पर ही दीपिका पादुकोण को जमकर डांट भी देती थीं, लेकिन एक्ट्रेस की आदतों में खासा सुधार नहीं हो रहा था.

Arrow

कहा जाता है कि एक बार तो फराह खान इतनी ज्यादा परेशान हो गई थीं कि उन्होंने दीपिका को फिल्म से बाहर करने का मन तक बना लिया था.

Arrow

बता दें कि दीपिका ने ओम शांति ओम से पहले हिमेश रेशमिया के हिट एल्बम 'नाम है तेरा' में काम किया था. वहां फराह की नजर उन पर पड़ी और जब ओम शांति ओम के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हुई तो दीपिका को चुन लिया गया.

Arrow