इस लुक में देवोलीना ने आसाम मलबरी सिल्क की लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी है. इसकी डिटेलिंग की बात करें तो इस पर मल्टी कलर के स्टोन से इसपर वर्क किया हुआ है.
देवोलीना का ये लुक तो सबसे हट कर है. देवोलीना ने इसमें फूशिया रंग की साड़ी पहनी है.जिसपर जरी वर्क के साथ आंचल पर गॉडेस के चित्र से डिजाइन किया हुआ है.
अगर आप पार्टी या शादी में सिंपल के साथ-साथ स्टाइल लुक चाहती हैं तो देबोलीना कि ये साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है. इस लुक में देबोलीना ने लाइट ब्लू कलर की नेट साड़ी पहनी है.
देबोलीना की बनारसी साड़ी ऑफिस पार्टी से लेकर नाईट फंक्शन तक के लिए एकदम परफेक्ट है. देबोलीना की मस्टर्ड येलो कलर की साड़ी बेहद खास है. इसके साथ आप भी ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.
देवोलीना की पिंक और वाइट कॉन्बिनेशन वाली यह शिमरी साड़ी किसी स्पेशल मोमेंट के लिए एकदम परफेक्ट है .ओवरऑल इसपर सीक्वन वर्क किया है.
देबोलीना ने साड़ी को हैवी ब्लाउज के साथ टीमअप किया है. आप भी इस तरह से इंस्पायरर हो सकती हैं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप जो कर बैंगल्स या और भी अपनी पसंदीदा एक्सेसरी पहन कर सकती है.