फाफ डु प्लेसी की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को केकेआर पर तीन विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला।
इस लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे। इस स्कोर को आरसीबी ने चार गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था।
आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी, विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकार टीम को यह जीत दिलाई।
मैच के बाद डुप्लेसी ने कार्तिक की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी। डुप्लेसी ने इस दौरान कार्तिक को डेथ ओवर में धोनी की तरह कूल भी बताया।
डुप्लेसी ने मैच जीतने के बाद कहा हम इस जीत से काफ़ी ख़ुश हैं। छोटे स्कोर का पीछा करना उतना आसान भी नहीं होता है।
आपको हमेशा सकारात्मक रहने की ज़रूरत होती है और आप मैच को ज़ल्दी छोड़ भी नहीं सकते हैं। उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की।
इस पिच पर सीम और बाउंस भी था। दो-तीन दिन पहले यहां दोनों पारियों में 200 के स्कोर बने और आज यह 120 बनाम 120 का मुक़ाबला था।
अंत में हमें डीके (दिनेश कार्तिक) का अनुभव भी काफी काम आया। वह अंतिम ओवरों में धोनी जैसे ही कूल हैं।