MS Dhoni की कॉपी है दिनेश कार्तिक, मुश्किल समय में भी रहते है शांत

फाफ डु प्लेसी की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को केकेआर पर तीन विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। 

Cross

इस लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे। इस स्कोर को आरसीबी ने चार गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था।

Cross

आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी, विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकार टीम को यह जीत दिलाई। 

Cross

मैच के बाद डुप्लेसी ने कार्तिक की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी। डुप्लेसी ने इस दौरान कार्तिक को डेथ ओवर में धोनी की तरह कूल भी बताया।

Cross

डुप्लेसी ने मैच जीतने के बाद कहा हम इस जीत से काफ़ी ख़ुश हैं। छोटे स्कोर का पीछा करना उतना आसान भी नहीं होता है।

Cross

आपको हमेशा सकारात्मक रहने की ज़रूरत होती है और आप मैच को ज़ल्दी छोड़ भी नहीं सकते हैं। उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। 

Cross

इस पिच पर सीम और बाउंस भी था। दो-तीन दिन पहले यहां दोनों पारियों में 200 के स्कोर बने और आज यह 120 बनाम 120 का मुक़ाबला था। 

Cross

अंत में हमें डीके (दिनेश कार्तिक) का अनुभव भी काफी काम आया। वह अंतिम ओवरों में धोनी जैसे ही कूल हैं।

Cross