बॉलीवुड सितारों को अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते देखा होगा, लेकिन कभी आपने सुना है कि किसी स्टार्स की वजह से किसी को पुलिस बुलानी पड़ी हो.
प्रीति जिंटा के साथ भी एक बार ऐसा ही किस्सा हो चुका है. दरअसल प्रीति जिंटा जिस फ्लैट में रहती थीं. वहां वो अक्सर अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पार्क में घूमने निकल पड़ती थीं
दित्य पंचोली का विवादों से गहरा नाता रहा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने एक बार झगड़े के वक्त अपने पड़ोसी की नाक तोड़ दी थी. जिसके बाद ये मामला पुलिस तक पहुंच गया था.
क्ति कपूर का नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शक्ति कथित तौर पर लिफ्ट्स में ही बाथरूम कर देते थे. जिससे परेशान होकर उनकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी थी.
एक रात सलमान गुस्से में ऐश के घर पहुंचे थे और वहां खूब हंगामा किया था. जिसके बाद ये मामला पुलिस तक पहुंच गया था.
हाल ही में पापा बने रणबीर कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. खबरों की मानें तो रणबीर की लेट नाइट पार्टीज में बजने वाले लाउड म्यूजिक से परेशान होकर उनके पड़ोसियों ने पुलिस को बुला लिया था.