Divya Agarwal ने चैंबूर में खरीदा नया आशियाना

Arrow

‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) एक नए घर की मालकिन बन गई हैं. हाल ही में उन्होंने चैंबूर में एक नया घर खरीदा है.

Arrow

चैंबूर में स्थित दिव्या अग्रवाल का नया घर अंदर से बेहद एलिगेंट है. उन्होंने यूनिक तरीके से अपना घर सजाया है.

एक्ट्रेस ने अपने घर को ब्लैक एंड व्हाइट में रखा है. घर की दीवारें जहां व्हाइट में हैं, वहीं फर्नीचर्स और काउच ब्लैक कलर में हैं.

Arrow

दिव्या अग्रवाल का लिविंग रूम सिंपल और क्लासी है. काउच, टीवी और कुछ आर्टिस्टिक चीजों के साथ उन्होंने अपने लिविंग एरिया को स्पेसियस बनाए रखा है.

Arrow

दिव्या अग्रवाल का मॉड्यूलर किचन है. लिविंग एरिया की तरह उनके किचन का इंटीरियर भी ब्लैक एंड व्हाइट में किया गया है.

Arrow

दिव्या अग्रवाल ने अपने घर में एक वैनिटी रूम बनवाया है, जहां उन्होंने अपने अवॉर्ड्स वगैरह रखे हैं, साथ ही एक छोटा सा बेड भी रखा है

Arrow