क्या आपको टीवी के फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आने वाली ये क्यूट बच्ची याद है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन है ये बच्ची जिसने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है.
दरअसल, छोटी सी दिखने वाली ये बच्ची श्रेया शर्मा हैं. जो शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ चुकी हैं.
कसौटी जिंदगी की’ में अपने क्यूट लुक से सभी के दिलों पर छाने वाली श्रेया शर्मा अब 25 साल की हो चुकी हैं. श्रेया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
यहां श्रेया को 408K लोग फॉलो करते हैं. जो उनकी हर पोस्ट पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं. श्रेया भी कभी फैंस को इंप्रैस करने का मौका नहीं छोड़ती.
बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रेया ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ से ही मिली थी. इसमें उन्होंने स्नेहा बजाज का रोल निभाया था.
बता दें कि अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते श्रेया नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. उन्हें फिल्म चिल्लर पार्टी के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला था.