उज्जैन को मंदिरों का शहर कहा जाता है उज्जैन उन चार पवित्र जगहों में से एक है जहां कुंभ मेले का आयोजन होता है।
कॉरीडोर में कुल 108 स्तम्भ बनाए गए हैं। जिस पर भगवान शिव से जुड़ी पौराणिक कथाओं के आधार पर बेहतरीन नक्काशी की गई है।
920 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस भव्य मंदिर परिसर में भगवान महाकाल, देवी पार्वती ,भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा विराजमान है।
महाकाल लोक में भगवान शिव की विभिन्न स्वरूपों को दर्शाया गया है। मुकुट धारण करते हुए भगवान शिव का चंद्रशेखर रूप बेहद अलौकिक लग रहा है।
भक्तों को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने में किसी तरह की परेशानी का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। अब श्रद्धालु महाकालेश्वर कॉरिडोर के रास्ते मंदिर में प्रवेश करेंगे।
शिव की जटाओं से निकालकर मां गंगा का कैसे पृथ्वी पर आगमन हुआ इन सभी कथाओं को बेहतरीन मूर्तियों के जरिए, महाकाल लोक में दिखाने का प्रयास किया गया है।