90 के दशक से लेकर अब तक अपनी आवाज के दम पर सोनू निगम लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. बता दें कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए सोनू ने काफी संघर्ष किया.
सोनू को गायकी अपने पिता से विरासत में मिली. जब वह महज चार साल के थे, जब अपने पिता अगम निगम के साथ स्टेज शो, पार्टियों और शादी आदि के फंक्शन में गाने लगे थे.
बता दें कि सोनू निगम दिग्गज गायक मोहम्मद रफी से बेहद प्रभावित थे. ऐसे में वह रफी साहब के गाने ही स्टेज पर गाते थे.
जब सोनू की उम्र 18-19 साल हुई तो उनके पिता उन्हें मुंबई ले आए. यहां उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से सोनू को संगीत की ट्रेनिंग दिलाई गई.
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आने वाले सोनू निगम देश के सबसे अमीर गायकों में से एक हैं.
सोनू के पास लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक है. जानकारों की मानें तो सोनू की कुल संपत्ति 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा है.